ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामकाज की प्रगति का गुरुवार को जायजा लेंगे। वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-50 में बने एक निजी अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। अब तक तैयारी थी कि गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री जेवर एयरपोर्ट के कामकाज का जायजा लेने जाएंगे। इसके बाद नोएडा पहुंचकर सेक्टर-50 में बने मेदांता अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। यहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का आधिकारिक रूप से उद्घाटन करने जाएंगे और फिर सेक्टर-38 स्थित गोल्फ कोर्स में एक प्रतिनिध...