गया, अगस्त 12 -- शहर के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में गुरुवार को रोजगार मिलेगा। श्रम संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से आयोजन होगा। शिविर में गया जी के कल्याण ज्वेलर्स कंपनी की ओर से बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। सेल्स पर्सन पद के लिए 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। नौकरी गया जी व सूबे के अन्य क्षेत्रों में होगी। शिविर में भाग लेने के लिए भ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच और शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को शिविर में सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक अपना बायोडाटा लेकर आना होगा। रोजगार कैम्प के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9060142302 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...