लखीमपुरखीरी, अप्रैल 10 -- शहर से शनिवार को हनुमान पदयात्रा निकलेगी। जो शहर के सुभाष पार्क से शुरू होकर लखीमपुर सीतापुर रोड स्थित गुलरीपुरवा हनुमान मंदिर तक जाएगी। पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्त हिस्सा लेते हैं। भीड़ भाड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया गया है। सीतापुर रोड पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। रूट डायवर्जन शनिवार की सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा। शनिवार की सुबह शहर की ऐतिहासिक हनुमान पदयात्रा निकलेगी। पदयात्रा सुबह करीब चार बजे निकलती है। भक्त 9 किलोमीटर पैदल चलकर सीतापुर रोड स्थित गुलरी पुरवा हनुमान मंदिर पहुंचते हैं। पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्त हिस्सा लेते हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए लखीमपुर सीतापुर रोड बंद कर दिया जाता है। पदयात्रा दोपहर बाद समाप्त हो जाती है और फिर सीतापुर रोड पर यातायात बहाल ...