बदायूं, सितम्बर 20 -- 16 सितंबर से शहर के गांधी मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव शुरू हो चुका है। जिसको लेकर परिसर में तेज रफ्तार से मीना बाजार एवं अन्य दुकानें लग रही हैं। खानपान की दुकानें लग रही हैं और झूला-तमाशे भी लग रहे हैं। रामलीला के मंच पर धार्मिक ड्रामा चल रहा है। वहीं रविवार 21 सितंबर शिव विवाह बारात निकलेगी। इसको लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। शुक्रवार को भी रोजाना की तरह शाम को आठ बजे के बाद मंच पर लीला मंचन शुरू किया गया। इसमें धार्मिक ड्रामा देररात तक चलता रहा है। मेला कमेटी के पदाधिकारी के नेतृत्व में धार्मिक आयोजन होता रहा। धार्मिक ड्रामा देखने को शहर के अलग-अलग मोहल्लों से लोग पहुंचते रहे। इधर रामलीला मैदान में दो-दो झूला लगने का कार्य चलता रहा है और मीना बाजार में भी तमाम तरह की दुकानें लग रही हैं। इसके अलावा खेल...