लखनऊ, सितम्बर 3 -- बारावफात -अमीनाबाद से ऐशबाग ईदगाह तक निकलेगा जुलूस मदहे सहाबा -दरगाह शाहमीना शाह से ज्योतिबा फुले पार्क तक जाएगा जुलूस-ए-मोहम्मदी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पैगम्बर मोहब्बत साहब की विलादत की खुशी में पांच सितम्बर को बारावफात का पर्व मनाया जाएगा। बारावफात के दिन शहर में दो पारम्परिक जुलूस निकलेंगे। पहला जुलूस मदहे सहाबा अमीनाबाद से ऐशबाग ईदगाह तक और दूसरा जुलूस ए मोहम्मदी दरगाह शाहमीना शाह से ज्योतिबाफुल पार्क तक जाएगा। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि तारीखी जुलूस महदे सहाबा जुलूस अमीनाबाद से निकलेगा। जो मौलवी गंज, रकाबगंज होता हुआ ऐशबाग ईदगाह पर पूरा होगा। मौलाना ने जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों से अपील की है कि आप लोग जब अपने मोहल्लों से जुलूस के लिए आएं तो अपने बैनर और झण्डे लपेट कर और उन्हें जुलूस में ही खो...