नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Dhanteras 2025 Muhurat: हर साल कार्तिक के महीने में त्रयोदशी तिथि जब शाम के समय व्याप्त होती है तो इस समय धनतेरस की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है। इस साल धनतेरस 18 को है। तिथि के अनुसार, आज और कल दोनों दिन खरीदारी की जाएगी। कल दोपहर तक त्रयोदशी तिथि का समापन होगा। ऐसे में भगवान धन्वंतरि व सोने और चांदी की खरीदारी कल भी की जा सकती है। आइए जानते हैं आज से लेकर कल तक सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- धनतेरस पूजा मुहूर्त - 07:16 पी एम से 08:20 पी एम अवधि - 01 घण्टा 04 मिनट्स प्रदोष काल - 05:48 पी एम से 08:20 पी एम वृषभ काल - 07:16 पी एम से 09:11 पी एम त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 18, 2025 को 12:18 पी एम बजे त्रयोदशी तिथि समाप्त - अक्टूबर 19, 2025 को 01:51 पी एम बजे यह भी पढ़ें- धनतेरस पर कैसे करें कुबेर और मां लक्...