देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर यानी कल दून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दून स्थित एफआरआई में आयोजित होने वाले उत्तराखंड रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8140 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें 930 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7210 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों को लाभ पहुंचाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 28,000 से अधिक किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 62 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी जारी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री दो प्रमुख परियोजनाओं की ...