जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- जमशेदपुर। दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस गुरुवार को दो घंटे लेट से टाटानगर आएगी। वहीं, गुरुवार को आरा से रवाना ट्रेन शुक्रवार को देर से दुर्ग पहुंचेगी। राउरकेला-बंडामुंडा के बीच रेलवे केबिन मरम्मत को लेकर दो घंटे लेट से खुलेगी। दक्षिण पूर्व जोन से लाइन ब्लॉक को लेकर यह आदेश हुआ है। जबकि 24 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों का रेलवे ने पहले से रद्द कर रखा है। इससे रोज हजारो यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। दूसरी ओर, रांची और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण भी ट्रेन रद्द, मार्ग बदलने और परिचालन दूरी कम हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...