कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा में कल तीन प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलेंगे। इनमें चाराडीह, अड्डी बंगला और हरिसभा पूजा पंडाल शामिल हैं। आयोजकों की ओर से बताया गया कि भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन पंडालों के पटषष्टी तिथि को खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य पंडालों के पट सप्तमी तिथि को खोलने का निर्णय लिया गया है। इनमें बेलाटांड़, कोडरमा बाजार दुर्गापूजा समिति, करमा पूजा समिति और महाराणा प्रताप चौक पूजा समिति शामिल हैं। भक्तजन इन पंडालों में मां भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...