गोंडा, मई 15 -- गोण्डा, संवाददाता। कार्ययोजनाओं को लेकर के भाजपा जिला कार्यालय पर एक तैयारी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने की। जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 17 मई को शाम 4:00 बजे से अंबेडकर चौराहे से लेकर के गुरु नानक चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि 21 मई से लेकर के 31 मई तक पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान 2025 चलाया जाएगा। इसको लेकर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के निमित्त महिला सशक्तिकरण दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसमें विजयी महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। घाटों की ...