जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के बाद गुरुवार को भी दिन में धूप और बादल की लुका छुपी चलती रही। दिन में बूंदाबांदी के बाद शाम को कई इलाकों में हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार तक तेज बारिश की संभावना है उसके बाद से धीरे-धीरे मौसम साफ होगा और तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। फिलहाल तेज धूप और गर्मी की संभावना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...