भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-27) में नामांकन का आवेदन सोमवार तक होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को नामांकन आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया में ऐसे विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ेगी, जिनका रिजल्ट पेंडिंग है। इसमें से कई विद्यार्थियों ने पेंडिंग सुधार को लेकर आवेदन विवि को दिया है। जिन्हें परीक्षा में उपस्थित रहते हुए अनुपस्थित किया गया है या किसी अन्य कारण से रिजल्ट पेंडिंग है। इसको लेकर विवि ने विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि कई विद्यार्थियों ने परीक्षा विभाग का चक्कर काटा, लेकिन सुधार नहीं होने के कारण निराश लौटे। अब तक छात्र सेवा केंद्र से पीजी में नामांकन के लिए 5000 से ज्यादा आवेदन फॉर्म की बिक्री हुई है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि दो सित...