बांदा, जुलाई 5 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारा स्थित पेट्रोल पंप सेल्समैन को गोली मार लूट करनेवाले बदमाश वारदात के 36 घंटे बाद तक पुलिस के हाथ नहीं लगे। इससे आक्रोशित पंप मालिकों ने एसपी से मुलाकात की। कहा कि सोमवार तक गिरफ्तारी न होने पर पंप बंद कर देंगे। वहीं, सीओ के घटना को लेकर सामान्य मारपीट का बयान देने पर नाराजगी जताई। बांदा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने शनिवार को मुलाकात की। बताया कि गुरुवार रात लगभग 12 बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने तिन्दवारा नरैनी रोड स्थित पंप के सेल्समैन आशाराम से अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया। सेल्समैन से 5000 की मांग की। सेल्समैन ने विरोध किया तो एक ने तमंचे से दो बार फायर करके आशाराम के सिर में गोली मार दी। उसकी जेब से 10000 रुपये निकाल कर भाग गये। सेल्समैन की हालत गंभीर बनी है। घटना क...