अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम के मिजाज में अगले दो दिनों तक हल्की नरमी के संकेत हैं, लेकिन यह राहत अल्पकालिक साबित होगी। पश्चिमी विक्षोभ पर एंटी साइक्लोन के प्रभाव के चलते दिन के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है। इसी कारण तड़के कोहरा छाने के बावजूद दिन चढ़ने पर धूप निकलने के आसार बने रहेंगे। बुधवार को सुबह आठ बजे के बाद खिली धूप की गुनगुनाहट ने लोगों को ठिठुरन से थोड़ी राहत दी। पार्कों, दफ्तरों और घरों के बाहर लोग धूप सेंकते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल ऊपरी वायुमंडल में कोहरे की मोटी परत जमी हुई है, जिससे गर्म हवा ऊपर निकल नहीं पा रही। इसी वजह से रात और सुबह ठंड का असर बना हुआ है। हालांकि एंटी साइक्लोन के चलते हवाओं की दिशा में बदलाव आया है, जिससे दिन में धूप का असर दिख रहा है।...