रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया चुनाव कमेटी ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपत्ति दर्ज करने के लिए 23 दिसंबर तक का समय दिया है। इस दौरान शहर के लोग ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अंकित नामों पर आपत्ति या फिर किसी के नाम को जोड़ने के लिए अंजुमन इस्लामिया के मेन रोड स्थित कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। चुनाव संयोजक मुफ्ती अनवर कासमी ने बताया कि ड्राफ्ट सूची अंतिम नहीं होती है। इसलिए इस जारी वोटर लिस्ट में जिनका नाम कट गया है और नामों में त्रुटि हुई है तो आवेदन देकर उसमें सुधार करा सकते हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का उद्देश्य जनता के समक्ष जानकारी रखना, त्रुटियों की पहचान का अवसर प्रदान करना और पारदर्शिता को और अधिक मज़बूत बनाना होता है। इस चरण में आपत्ति, संशोधन और मार्गदर्शन की गुंजाइश रखी जाती है, ताकि यदि किसी नाम, विवर...