नई दिल्ली, मई 6 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर भारत-पाक के बीच तल्खी को बढ़ा दिया है। भारत ने इस हमले के बाद साफ कहा है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। मगर भारत के इस सख्त रुख से पाकिस्तान बेचैन नजर आ रहा है। खास बात ये है कि इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पलटवार करते हुए भारत पर ही आरोप जड़ दिए हैं कि ये हमला भारत ने खुद किया है ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके। लेकिन सबसे हैरत की बात तब सामने आई जब कल तक पाक सेना को कोसने वाली इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अब उसी सेना की गोदी में जा बैठी है। पार्टी अध्यक्ष गौहर अली खान ने खुलकर कहा कि भारत के खिलाफ पाक फौज के साथ कोई अगर-मगर नहीं चलेगा। उन्होंने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने को सीधे-सीधे युद्ध ...