नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- 2025 खत्म होने में अब सिर्फ 2 दिन ही बाकी हैं। ऐसे में आप इन बचे हुए दिनों में अपने लिए कोई सस्ती, दमदार और माइलेज CNG SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तब आपके लिए पंच CNG एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। दरअसल, पंच CNG को 31 दिसंबर तक सिर्फ 6.67 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी अपने ग्राहकों को य ऑफर 'गुड बाय 2025' ऑफर के तहत दे रही है। इस ऑफर में 2.42 लाख रुपए का GST एडिशनल डिस्काउंट भी शामिल है। बता दें कि पंच में डुअल CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलती है। जिससे इसमें बूट स्पेस की प्रॉब्लम पूरी तरह खत्म हो जाती है। ये कार 27km/kg के माइलेज का दावा करती है। टाटा पंच CNG का इंजनबात करें टाटा पंच CNG के इंजन को तो इसमें डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ 1199cc, 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो CNG पर 74hp का पावर और 103Nm का टॉ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.