अररिया, सितम्बर 16 -- जब वंदे भारत ने दी सीटी तो गर्व से फूल गया सीना फारबिसगंज, निज संवाददाता। जी हां, कल तक कानों पर यकीन नहीं था मगर आज आंखों ने दे दी गवाही। कभी सोचा भी नहीं था कि देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का शंखनाद फारबिसगंज जैसे सीमावर्ती इलाके से होगा। मगर सोमवार को जो हुआ, वो सिर्फ एक ट्रेन का आगमन नहीं था, बल्कि पूरे इलाके के लोगों की आंखों में भरे सपनों का साकार रूप था। जैसे ही वंदे भारत ट्रेन ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सीटी दी और रवाना हुई, पूरा स्टेशन तालियों की गड़गड़ाहट और भावनाओं के सैलाब से भर गया। जी हां, 17 वर्षों का लंबा इंतजार, एक ऐसा समय जिसमें कई पीढ़ियों ने उम्मीदों को मरते और फिर से जागते देखा। चार जून 2008 को जब जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर बड़ी रेल लाइन की शुरुआत हुई थी और दिल्ली व कोलकाता के लिए ...