सीवान, जुलाई 16 -- सीवान। शहर से होकर मैरवा को जाने वाले 33 केवी की बिजली 17 जुलाई को ढाई घंटे तक बंद रहेगी। इस दौरान दारोगा प्रसाद राय कॉलेज मोड़ पर स्थापित हाईमास्ट लाइट की मरम्मत का कार्य किया जाना है। इस आवश्यक कार्य के चलते 17 जुलाई की सुबह ग्यारह बजे से दिन के डेढ़ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के अनुसार, यह मरम्मत कार्य शहर की प्रकाश व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह कदम शहरवासियों को बेहतर रोशनी उपलब्ध कराने और संभावित दुर्घटनाओं से बचाने की दिशा में उठाया गया है। वहीं दूसरी ओर दारोगा प्रसाद राय कॉलेज के पास 33 केवी लाइन बंद रहने से मैरवा को जाने वाली बिजली ढाई घंटे तक पूरी तरह से प्रभावित रहेगी। नगर परिषद ने सभी संबंधित उपभोक्ताओं से इस अवधि में होने वाली असुविधा...