जमशेदपुर, जनवरी 3 -- बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच, जमशेदपुर की ओर से सालाना डहरे टुसू का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इसमें 25 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के अलावा अन्य जिलों से भी लोग शामिल होने पहुंचने वाले हैं। मंच की ओर से आज बालीगुमा में अंतिम तैयारी बैठक का आयोजन किया गया है। डहरे टुसू की शुरुआत डिमना चौक से होगी और यह पैदल साकची आम बगान मैदान पहुंचकर संपन्न हो जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह पूरी तरह सामजिक आयोजन है जिसमें किसी नेता को महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए इसमें कोई भाषणबाजी नहीं होगी। सिर्फ नृत्य-गीत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...