भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फूले-आंबेडकर जयंती आयोजन समिति की ओर से 20 अप्रैल को टाउन हॉल में फूले-आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य वक्ता के रूप में डीयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण यादव और सामाजिक कार्यकर्ता राखी रावण उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी शुक्रवार को समिति की ओर से प्रेस वार्ता में दी गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रधान सचिव डॉ. सतीश कुमार, ई. डीपी मोदी, योगेन्द्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...