बोकारो, नवम्बर 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दो महीने से लापता लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार को पुलिस प्रशासन आज तक पता चलाने में असफल रही। आगामी 6 नवंबर को बोकारो में आयोजित झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक में इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, बोकारो शाखा के अधिकारियों ने बैठक की। जिसकी अध्यक्षता बालकृष्ण कुमार ने की। उपरोक्त बैठक में राजस्तर के महामंत्री, अध्यक्ष व हर जिले के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय बैठक में लापता लैब टेक्नीशियन संतोष के मामले पर राज्यभर में आंदोलन करने की नीति पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर जिला मंत्री रमेश कुमार ने बताया कि आगामी 6 नवंबर होने वाली बैठक की पूरी तैयार कर ली गयी है। बैठक में अनिल क...