बक्सर, दिसम्बर 6 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर। जेल पईन रोड में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। नप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल से जेल पईन रोड होते हुए चौसा बाईपास तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर परिषद के वाहन द्वारा शहर में सड़क व फुटपाथ को खाली कराने के लिए लगातार माइकिंग भी कराई जा रही है। बताया कि मौके पर पकड़े गए अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा। बता दें कि इससे पहले मॉडल थाना चौक से बड़ी मस्जिद फिर वहां से ठठेरी बाजार, पुरानी कचहरी, पीपी रोड, मुनीम चौक और स्टेशन रोड में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...