प्रयागराज, फरवरी 19 -- महाकुम्भ नगर। दुनिया के सबसे बड़े आस्था के इस मेले विविधता के रंग बिखरे हैं। देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु तमाम परेशानियों का सामना करते हुए पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। अथाह भीड़ में साधन उपलब्ध न होने के कारण कई श्रद्धालु इतना थक गए हैं कि वे जो भी साधन मिल रहा है उसका उपयोग कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की परेशानी व अवसर को देखते हुए लोग चना व फुल्की बेचने वाले ठेले भी सवारी ढोने के काम में ला रहे हैं। ठेले पर बैठकर श्रद्धालु संगम से शहर तक पंहुच कर राहत की सांस ले रहे हैं। हालांकि ठेले का सवारियों से किलोमीटर बजाए मीटर की दूरी के हिसाब से किराया लिया जा रहा है। इसके बावजूद दूर-दराज से आए बीमार व चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए यही बहुत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...