संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बुधवार को वृहद पौधरोपण अभियान चलेगा। एक साथ 30.59 लाख पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण अभियान की शुरुआत प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम करेंगी। इसको लेकर अब तक की तैयारियों की जिलाधिकारी आलोक कुमार ने समीक्षा की। जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। सारी तैयारियों को पूरा कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पौधरोपण की कार्य योजना बनाकर 09 जुलाई 2025 को पौधरोपण करते हुए उसकी जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधों को रोपित किए जाने के लिए स्थलों का चयन करते हुए गड्ढों की खुदाई का कार्य तथा वन विभाग से पौधे की उठान अपने लक्ष्य के अनुरूप करते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि पौ...