उन्नाव, मई 14 -- उन्नाव, संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार यानी आज निराला प्रेक्षागृह में प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी। वह विकास भवन में अफसरों के साथ बैठक करेंगी और निराला प्रेक्षागृह में लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और किट वितरित करेंगी। इस संबंध में डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर ने बैठक की और मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निराला प्रेक्षागृह में डीएम गौरांग राठी ने बताया कि राज्यपाल सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक जनपद में रहकर नवाचार व जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ और अवलोकन करेंगी। केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र आदि वितरित करेंगी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्री-स्कूल किट एवं हाईजीन किट वितरण, पोषण अभियान ...