अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर मौर्य समाज के तत्वावधान में आगामी 1 मई को सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य एवं महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम होगा। इसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रतिभाग करेंगे। नारायण फाउंडेशन के संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक विवेक मौर्य ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आगामी एक मई को प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य और चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम अकबरपुर के कटारिया याकूबपुर बाग में आयोजित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य भारत की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोना है। उस पर गर्व करना तथा सामाजिक एकता को मजबूती देना है। बताया कि डिप्टी सीएम 1 मई को 11 ब...