मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी बुधवार को ऑनलाइन उपस्थिति के सरकारी निर्देश के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सागर और अधिकारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि पांच दिसंबर से सत्याग्रह का रूप बदल जाएगा। संगठन की ओर से प्रदेश स्तर पर 15 दिसंबर तक के आंदोलन का कार्यक्रम जारी किया गया है। पांच दिसंबर को सुबह के 10 से दिन के एक बजे तक ब्लॉक कार्यालय में धरना देंगे। इसके बाद खंड विकास अधिकारी के जरिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...