मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक नामांकन में दाखिले को लेकर तीसरी मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन के लिए शनिवार तक का मौका दिया गया था। स्नातक नामांकन में नए आवेदन करने का भी विद्यार्थियों को मौका दिया गया है। डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो अबतक स्नातक में नामांकन को लेकर आवेदन नहीं कर पाए थे, उन्हें आवेदन का मौका दिया गया है। उनका नाम भी मेरिट लिस्ट के अनुसार निकाला जाएगा। एक सप्ताह का मौका इन छात्र छात्राओं को दिया गया है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकित छात्र-छात्राओं की अपडेट सूची अभी सभी कॉलेज से नहीं दी गई है। दूसरी मेरिट लिस्ट में जितने छात्र-छात्राओं का नाम निकाला गया था, उसमें अब तक 60 फीसदी से अधिक वि...