हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि जंदाहा स्थित 132-33 ग्रिड उपकेन्द्र में 18 जून यानि बुधवार को मेंटेनेंस कार्य होगा। मेंटेनेंस कार्य को लेकर ग्रिड से जुड़े 33 केवी फीडरों में बिजली सप्लाई को बंद किया जाएगा। यह जानकारी ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता ई. पिंकी कुमारी ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को ग्रिड में कंट्रोल रिले पैनल का मेंटनेंस कार्य होगा। मेंटेनेंस कार्य को लेकर पिरोई-33 केवी फीडर में बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बिजली सप्लाई को बंद किया जाएगा। इसी तरह महुआ-33 केवी फीडर में दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 02 बजे तक, पातेपुर-33 केवी फीडर में अपराह्न 02 बजे से लेकर शाम 04 बजे तक बिजली सप्लाई को बंद किया जाएगा। उक्त फीडरों से बिजली सप्लाई बंद किए जाने से पिरोई, महुआ एवं पातेपुर पावर सब स्टेशनों से ...