अंबिकापुर, मई 21 -- खुशखबरी! छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए खुशी की खबर यह है कि कल 22 मई को पीएम मोदी राज्य के 5 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इन सभी स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन स्टेशनों के उद्घाटन समारोह के लिए अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां सीएम साय मौजूद रहेंगे, जबकि पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन किए जाने वाले स्टेशन हैं- भिलाई, भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर, उरकुरा और डोंगरगढ़। कुल 32 रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जिनको चयनित किया गया है और इनका रीडेवलेपमेंट काम जारी है। इसकी अनुमानित लागत करीब 1680 करोड़ रुपये बताई गई है। इनमें से कुल 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है, इसलिए कल 22 मई को पीएम मोदी के हाथों इनका उद्घाटन होगा। बचे हुए अन्य 27 स्टेशनों क...