गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 21 अप्रैल को भाजपा का आक्रोश मार्च कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला समाहरणालय पर आक्रोश मार्च कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन चिनियां रोड से लेकर समाहरणालय तक किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो सरकार के मंत्री हफीजुल अंसारी ने संविधान से पहले शरीयत को मानने की बात कही है। उससे देश के संविधान का भारी अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि जिसे डॉ आंबेडकर द्वारा निर्मित भारत का संविधान स्वीकार नहीं उसके लिए भारत में कोई स्थान नहीं है। हेमंत सरकार के मंत्री हफीजुल के बयान से करोड़ों लोग आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर स्पेशल जांच बैठाए। विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि झामुमो मंत्र...