गया, जून 11 -- गयाजी के चाकंद बौली मैदान में 13 जून शुक्रवार को 'वक्फ बचाओ दस्तूर बचाओ सभा होगी। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ होने वाली भव्य सभा में इमारत शरिया बिहार उड़ीसा झारखंड बंगाल के अमीर शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी समेत देश के कई बड़े मुस्लिम बुद्धिजीवी और मौलाना शामिल होंगे। शांतिपूर्ण होने वाली सभा की तैयारी व्यापक तौर पर चल रही है। यह जानकारी बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में फोरम फॉर जस्टिस के अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने दी। कहा कि वक्फ का मुद्दा सिर्फ गया जी नहीं पूरे देश का मुद्दा है। वक्फ बचाओ संविधान बचाओ सभा में भारी संख्या में मुसलमान भाग लेंगे। विरोध सभा में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत शरिया बिहार के लोग भी शरीक होंगे। कहा कि वक्फ का मामला धार्मिक है , लेकिन हुकूमत ने जो कानून पास किया है वह अपने कुछ लोगों को फा...