नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्र का शुभारंभ इस वर्ष 22 सितंबर 2025 से हो रहा है। इस बार नवरात्र दस दिनों का होगा और माता दुर्गा के नौ रूपों की विधिपूर्वक पूजा संपन्न की जाएगी। चतुर्थी तिथि दो दिन की होगी और माता दुर्गा का आगमन हाथी पर और डोली में दोनों ही रूपों में शुभ माना गया है।नवरात्र के पहले दिन का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है कलश स्थापना, जिसे घर या मंदिर में शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। नवरात्रि के दौरान घर और मंदिर में कलश स्थापना और पूजा-अर्चना करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में सुख, समृद्धि आती है।मुहूर्त- घटस्थापना मुहूर्त - 06:27 ए एम से 08:16 ए एम अवधि - 01 घण्टा 48 मिनट्स घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 12:07 पी एम से 12:55 पी एम अवधि - 00 घण्टे 48 मिनट्सकलश स्थापना की विधि पूजा स्थल को स्वच्छ करें और कलश क...