नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बीते कुछ दिनों से चल रही Big Billion Days Sale कल खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आपने अब तक शॉपिंग नहीं की है और नया Smart TV खरीदना चाहते हैं तो बड़ा मौका मिल रहा है। 10 हजार रुपये से कम कीमत में आप Realme और Motorola जैसे ब्रैंड्स के फ्रेमलेस Smart TV खरीद सकते हैं। हम टॉप डील्स की जानकारी यहां लेकर आए हैं, जिससे आपके लिए चुनाव आसान हो जाए।realme TechLife Smart Google TV 2025 Edition रियलमी के स्मार्ट टीवी में Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और 26W क्षमता वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 32 इंच स्क्रीन साइज वाला 60Hz डिस्प्ले मिल रहा है। यह टीवी 9,499 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है और अन्य ऑफर्स अलग से लिए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- सेल खत्म होने से पहले मौका! Rs.20 हजा...