सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- 28 दिसंबर को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर आएंगे। जहां वह पूर्व विधायक एवं सांसद रहे बाबू मुल्की राज सैनी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सैनी समाज के पदाधिकारियों और आयोजकों ने विक्रम सैनी के आवास पर प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि बाबु मुल्कीराज सैनी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं। आजादी के लिए कई बार जेल की सजा काटी। आजादी के बाद समाज के प्रथम विधायक और सांसद चुने गए थे। स्वतंत्रता सेनानी के रूप मे सैनी को सरकार द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया था। चौधरी विक्रम सिंह सैनी सब्दलपुर ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण एमआरएस पब्लिक स्कूल गंगोह रोड रविवार सुबह 11 बजे बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, राज...