भभुआ, सितम्बर 7 -- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी में जुटा जिला प्रशासन करोड़ों रुपयों की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे मुख्यमंत्री (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सितंबर को कैमूर आएंगे। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, 9 सितंबर को संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर भभुआ शहर के एसवीभीपी कालेज परिसर में लैंड करेगा। वह हेलीपैड से उतरकर कॉलेज मैदान में लगे स्टॉ...