कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन बजे के बाद कुशीनगर पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उनका हेलीकॉप्टर पर्यटन विभाग की पार्किंग में उतरेगा। आरसीसी वाली इस पार्किंग पर हेलीकॉप्टर आसानी से उतर सकते हैं। यहां से सड़क मार्ग से बर्मी मंदिर परिसर पहुंच कर कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत एबी ज्ञानेश्वर को श्रंद्धाजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह वापस लौट जाएंगे। कृषि विवि के निरीक्षण की संभावना जतायी जा रही है। लोगों को असुविधा न हो इसका खयाल रखते हुए कार्यक्रम संक्षित रखने की कोशिश की है मगर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जब तक वह लौट नहीं जाते बुद्ध परिनिर्वाण स्थली का मुख्य मार्ग बंद रहेगा। रविवार को भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि देने आ रहे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। प्...