प्रयागराज, सितम्बर 17 -- देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को श्रद्धा भाव और उल्लास के साथ मनाई गई। पीडब्ल्यूडी की अलोपीबाग स्थित पांटून कार्यशाला में अभियंताओं ने विधि विधान से भगवान का पूजन-अर्चन कर उनकी आरती उतारी। मुख्य यजमान विद्युत यांत्रिक खंड के अधिशाषी अभियंता अखिलेश कुमार व पांटून कार्यशाला प्रभारी अखिलेश यादव रहे। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार व परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्र ने अभियंताओं के साथ सलोरी रेलवे ओवर ब्रिज पर भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर आरती उतारी। इस मौके पर देवव्रत वैश्य, टीपी सिंह व आईडी राय आदि अभियंता मौजूद रहे। गोविंदपुर स्थित कार्यशाला में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड चार के अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने अभियंताओं के साथ पूजन किया। नगर निगम के लीडर रोड स्थित कर्मशाला में नगर आयुक्त स...