रामपुर, जून 26 -- मसवासी। नैया नदी के दोनों ओर जल्दी ही पौधारोपण कराया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम कराए जा रहे हैं। समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी नैया नदी पर पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। नैया नदी पर चल रहे कार्य को बहुत ही देखरेख के साथ कराया जा रहा है। इसके अलावा अब नैया नदी की धार भी बहने लगी है। जिससे किसान गदगद नजर आ रहे हैं। नैया नदी के जीर्णोद्धार को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। बीते 8 जून रविवार को डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्र ने अन्य अधिकारियों के साथ मसवासी क्षेत्र की मानपुर उत्तरी स्थित नैया नदी का निरीक्षण किया था। किए गए निरीक्षण में अधिकारियों के द्वारा नैया नदी के जीर्णोद्धार का कार्य कराए जाने को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इसके बाद से नै...