आगरा, नवम्बर 13 -- कमला नगर, बल्केश्वर और आसपास के क्षेत्रों में कल सुबह और शाम जलापूर्ति ठप रहेगी। जलकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुल्तानगंज की पुलिया के पास विभाग की राइजिंग मेन (बड़ी पाइप लाइन) का इंटरकनेक्शन कार्य किया जाएगा। विभाग ने क्षेत्रवासियों को आज ही पानी का भंडारण करने की सलाह दी है। हाइवे पर मेट्रो रेल का निर्माण कार्य चल रहा है। सुल्तानगंज की पुलिया के पास जलकल विभाग की राइजिंग मेन लाइन मेट्रो के निर्माण कार्य में बाधा बन रही थी। इसे शिफ्ट किया जा चुका है। नई लाइन तैयार है, अब इसका इंटरकनेक्शन किया जाना है। जलकल विभाग के महाप्रबंधक एक. राजपूत ने बताया कि इंटरकनेक्शन कार्य 15 नवंबर की सुबह शुरू होगा और इसमें पूरा दिन लगेगा। इसके चलते कमला नगर (ए, बी, एफ, जी ब्लॉक), बल्केश्वर, मुगल रोड, न्यू आगरा, शंभू कुंज, कावेरी कुंज ...