नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Kajri Teej 2025 Muhurat, कजरी तीज: हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष के दौरान कजरी तीज का व्रत रखा जाता है। इस साल 12 अगस्त 2025 को कजरी तीज का निर्जल उपवास रखा जाएगा। इस तीज का व्रत महिलायें अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए रखती हैं। कई जगहों पर कजरी तीज को बड़ी तीज, सातुड़ी तीज और कजली तीज के रूप में भी जाना जाता है। इस साल कजरी तीज पर भद्रा का साया भी रहने वाला है। आइए जानते हैं कजरी तीज पर पूजन के शुभ मुहूर्त और भद्रा का समय-कल कजरी तीज पर सुबह 05:49 से ही भद्रा का साया द्रिक पंचांग के अनुसार, 05:49 ए एम से 08:40 ए एम तक 12 अगस्त को भद्राकाल रहेगा। इस दिन चंद्रमा कुंभ राशि में सुबह 06:10 ए एम तक रहेंगे। इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र जब कुंभ और मीन राशि में रहते हैं तो पृथ्व...