लखनऊ, दिसम्बर 9 -- बाबा की 110 साल पुरानी चरण पादुकाएं पहली बार आ रही लखनऊ 11 व 12 दिसम्बर को सुबह से रात तक भक्त कर सकेंगे चरण पादुका दर्शन 12 को निकलेगी भव्य चरण पादुका यात्रा लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के साईं भक्तों के लिए 11 व 12 दिसम्बर बड़ा पावन दिन साबित होने जा रहा है। क्योंकि साईं भक्तों को अपने ही शहर में बाबा की 110 वर्ष पुरानी पवित्र चरण पादुकाओं का दर्शन लाभ मिलेगा। पहली बार बाबा की मूल चरण पादुकाएं शिरडी से लखनऊ लायी जा रही हैं। कपूरथला स्थित साईं मंदिर में 11 को पवित्र पादुकाओं का प्रतिष्ठापन होगा। वहीं दो दिनों तक भक्त भजन, पूजन और चरण पादुका यात्रा के माध्यम से भक्त बाबा का गुणगान करेंगे। श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी 11 और 12 दिसंबर को साईं बाबा की 110 साल पुरानी पवित्र चरण पादुकाओं का दर्शन समारोह आयोजित करने जा रहा ...