लखनऊ, जून 14 -- तेज हवा ने शुक्रवार को तपिश में थोड़ी राहत दी लेकिन हवा में नमी के कारण हीट इंडेक्स बढ़ा रहा। मौसम विभाग के अनुसार तपिश का यह सिलसिला शनिवार तक चल सकता है। इसके बाद पूर्वी यूपी के ऊपर बनी मौसमी परिस्थितियों से बारिश शुरू होगी। आगे एक सप्ताह के भीतर मानसूनी फुहारें शहर को भिगोएंगी। एक दिन पहले गुरुवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की वजह से गर्म हवा तेजी से ऊपर उठी। नतीजतन रात से ही तेज हवा का सिलसिला चलने लगा। साथ ही स्थानीय स्तर पर एक वातावरण तैयार हुआ जिससे दिन में कई बार आसमान पर बादल छाए। इन दोनों कारणों से आज तपिश थोड़ी कम रही, बावजूद इसके बादलों की ओट से निकलकर धूप की तल्खी अपना असर दिखाती रही। दिन में 2 बजे के बाद आसमान साफ हो गया तो धूप ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। एक बार फिर सड़कों से आंच उठती महसूस हुई।नतीजतन...