गंगापार, जुलाई 23 -- शंकरगढ़ क्षेत्र के बेमरा गांव में बुधवार को भारतीय किसान दलित मजदूर विकास मंच एवं क्रांतिकारी स्वराज दल के संयुक्त तत्वावधान में किसानों और मजदूरों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पीपीजीसीएल बारा एवं रिफाइनरी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई और आगामी 25 जुलाई को एसडीएम बारा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में क्रांतिकारी स्वराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि जब कंपनी स्थापना की बात कही गई थी, तब यह वादा किया गया था कि प्रभावित गांवों के किसानों को निर्माण कार्य का ठेका और नौकरी दी जाएगी परंतु बाहरी लोगों को काम देना शुरू कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...