भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटों की रिकॉर्ड वृद्धि ने दूसरे चरण में बंपर वोटिंग के संकेत दिए हैं। दूसरे चरण में प्रदेश की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इनमें पूर्वांचल-सीमांचल के आठ जिलों की 45 सीटों पर बंपर वोटिंग के अनुमान हैं। पहले चरण में मिली लीड के बाद पूर्वांचल-सीमांचल के आंकड़े में भी औसतन 5 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है। दूसरे चरण में पूर्वी बिहार और सीमांचल के आठ जिले की 45 सीटों पर बंपर वोटिंग होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस इलाके की बंपर वोटिंग ही प्रदेश की नई सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यही वजह है कि कोसी-सीमांचल के आठ जिले भागलपुर, बांका, जमुई, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया की वोटिंग रिपोर्ट पर पूरे देश की नजर टिकी है। चुनाव परिणाम से ...