नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- देश की टू-व्हीलर सेगमेंट ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है। खासकर, GST 2.0 के बाद 350cc तक की मोटरसाइकिल को खरीदना सस्ता हुआ है। ऐसे में कई कंपनियां लगातार अपने पोर्टफोलियो में इजाफा कर रही हैं। इसी कड़ी में कावासाकी ने फाइनली अपनी अपकमिंग एडवेंचर मोटरसाइकिल KLE 500 का एक वीडियो टीजर जारी कर दिया है। टीजर के मुताबिक, यह नई मोटरसाइकिल डुअल-स्पोर्ट कैपेसिटी से लैस है। कल यानी 24 अक्टूबर को कंपनी इसे पेश करने वाली है। वीडियो में इस मोटरसाइकिल से जुड़ी कुछ बातें साफ हो गई हैं। जैसे- बाइक में 21-इंच के फ्रंट स्पोक व्हील, लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन, स्प्लिट सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में डुअल LED हेडलैंप सेटअप और एक ठीक-ठाक आकार की विंडस्क्रीन दिखाई दे रही है। मोटरसाइकिल में एक जोड़ी हैंड गार्ड भी देख...