मेरठ, अगस्त 3 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे और रात्रि विश्राम कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का ट्रिपल लेयर प्लान बनाया गया है। पुलिस के अलावा आरएएफ और कमांडो टीम को भी लगाया है। एटीएस और एसटीएफ टीम अलर्ट मोड पर है। पांच कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ के अलावा दो हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और विश्राम स्थल के आसपास का एक किलोमीटर का दायरा ड्रोन के लिए नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पहले सहारनपुर और इसके बाद मेरठ आएंगे। रात्रि विश्राम मेरठ में करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आसपास के जिलों से भी फोर्स मंगवाया है। पांच कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ को लगाया है। गैर जिलों से पांच एएसपी और मेरठ में तैनात चार एएसपी को ड्यूटी पर...