लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को राजधानी में रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम के मद्देनजर 30 अप्रैल की रात 12 बजे से 01 मई को कार्यक्रम समाप्ति तक भारी व बड़े कॉमर्शियल वाहनों का डायवर्जन रहेगा। - सीतापुर की ओर से लखनऊ की तरफ आने वाला भारी व बड़े कॉमर्शियल वाहन सामान्य यातायात बीकेटी/भिटौली तिराहा की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात इंदौरा किसानपथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। - लखनऊ की ओर से सीतापुर/हरदोई की ओर जाने वाला भारी/बड़े कमर्शियल/सामान्य यातायात केशवनगर, मड़ियांव, भिटौली तिराहा, सैरपुर, बीकेटी की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अन्य वैकल्पिक मार्ग कुडियाघाट, ग्रीन कारीडोर, दुबग्गा बाईपास, छंदोइया तिराहा, हरदोई रोड अथवा सीतापुर रोड किसान पथ से इंदौरा सीतापुर रोड से होकर अपने गन...