नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- iQOO का पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 15 अब बस लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे कल (20 अक्टूबर) को होने वाले इवेंट में चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आईकू का यह नया फोन क्या-क्या पैक करेगा, तो चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...iQOO 15 के स्पेसिफिकेशन्य (संभावित) गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर के हवाले से बताया कि iQOO 15 में सैमसंग M14 LEAD एमोलेड 8T एलटीपीओ डिस्प्ले होने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है, जो 2K+ (3168x1440 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि यह 6.85-इंच का पैनल होगा जिसमें...